लखीमपुर खीरी जिले में बाघ के हमले का मामला सामने आया है। यहां चारा काटने खेत पर गए पिता-पुत्र पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी वन रेंज की आंवला बीट क्षेत्र के गांव परसेहरा निवासी 55 वर्षीय राम शंकर व उनके 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, बाघ के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने के बाद वन दरोगा रोहित श्रीवास्तव, माया प्रकाश, पंकज, प्रज्वल, मित्रपाल तोमर आदि सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमला बाघ ने किया है। इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट रहता है। इलाके में निगरानी कराई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal