मुरादाबाद के सिविल लाइंस के आशियाना कॉलोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में सनसनीखेज वारदात हुई। नशा मुक्ति केंद्र में खिड़की के शीशे से युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी उसके साथी पर लगा है।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के आशियाना कॉलोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार की रात बरेली के युवक अरुण पटेल की खिड़की के शीशे से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अमरोहा निवासी भानु प्रताप ने अंजाम दिया है। मृतक और हत्यारोपी दोनों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए यहां भर्ती कराया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है।
पुलिस के मुताबिक आशियाना कॉलोनी स्थित केसरी कुंज में कमलदीप सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चलाते हैं। बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के चंदपुर बिचपुरी निवासी अरुण पटेल (26) को उसके परिजनों ने 13 अगस्त को केंद्र में नशा छुड़वाने और इलाज के लिए भर्ती कराया था। केंद्र में आठ माह से अमरोहा के जगवाखुर्द रजकपुर निवासी भानु प्रताप का भी उपचार चल रहा था। मंगलवार रात सभी ने खाना खाया। इसी दौरान भानु प्रताप अरुण को कमरे में लेकर पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसी दौरान भानु प्रताप ने खिड़की का शीशा तोड़ा और अरुण का गला रेत दिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal