Saturday , December 6 2025

‘क्यों खड़े हो…’, सिर्फ इतना ही पूछने पर होटल कर्मी की हत्या; प्रॉपर्टी डीलर ने महिला दोस्त संग मार डाला

यूपी की राजधानी में एक होटल कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने महिला दोस्त के साथ होटल कर्मी का कत्ल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारी सुल्तानपुर जयसिंहपुर बिलारी निवासी दिवाकर यादव (20) की सोमवार देर रात होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप चिनहट कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र चिनहट विकासखंड निवासी पुष्पा गौतम पर लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल के बाहर हुए विवाद व पुष्पा से अभद्रता के चलते आकाश ने दिवाकर यादव की हत्या की। आरोपी पुष्पा गौतम इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि दिवाकर यादव होटल ईशान इन में सर्विस बॉय था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार आकाश तिवारी होटल के बाहर खड़ा था। उसे होटल के बाहर काफी देर से खड़ा देख दिवाकर ने पूछा यहां क्यों खड़े हो?

होटल में ठहरी थी पुष्पा गौतम
इस पर दोनों में बीच बहस हो गई। झगड़े की आवाज सुनकर होटल के अन्य कर्मचारी बाहर निकले। इस बीच होटल के एक कमरे में ठहरी पुष्पा गौतम भी बाहर निकली और आकाश को अपना मित्र बताते हुए उसकी बाइक पर बैठकर वहां से चली गई।
करीब 10 मिनट के बाद आकाश और पुष्पा फिर से होटल पहुंचे। आकाश ने दिवाकर को बाहर बुलाया और गोली मार दी। गोली गले पर लगी और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा।
इलाज के दौरान हुई मौत
घायल दिवाकर को होटल वाले राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने होटल मालिक बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर आकाश व पुष्पा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दिवाकर को गोली मारने के बाद आरोपी आकाश व उसकी महिला मित्र बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को दूसरे होटल से गिरफ्तार किया।

आरोपी आकाश मूल रूप से अयोध्या के गोसाईंगंज अमसिन और पुष्पा गोरखपुर के गुलरिया चरगांव इट्हिया वेलाव रायपुर की रहने वाली है। आरोपी वर्ष 2023 में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा उसके खिलाफ बीबीडी थाने में 2024 में मारपीट और बलवे का मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

महिला मित्र के उकसाने पर भड़का था आकाश
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी आकाश व पुष्पा ने बताया कि दिवाकर ने न सिर्फ आकाश से झगड़ा किया था, बल्कि पुष्पा के साथ अभद्रता भी की थी। होटल से निकलकर जब दोनों बाइक से जा रहे थे, तब रास्ते में पुष्पा ने अभद्रता किए जाने के बारे में आकाश को बताया। पुष्पा की बात सुनकर आकाश भड़क उठा और बाइक वापस मोड़कर होटल पहुंचा और दिवाकर को गाली देने लगा। दिवाकर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

 

घटना के बाद एक दोस्त को दे दिया असलहा
हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आकाश ने असलहा अपने एक मित्र को दे दिया था। अब पुलिस उस युवक की तलाश में लगी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …