कुशीनगर ज़िले के हाटा थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज़ खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति गोविंद गुप्ता और उसके साथी मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला एक जटिल प्रेम-प्रसंग और विवाहिक विवाद का है, जिसमें एक महिला की हत्या की साज़िश रची गई थी।
पुलिस के अनुसार, गोविंद गुप्ता की तीन शादियाँ हो चुकी थीं। पहली पत्नी सीमा से 17 साल पहले विवाह हुआ था, जिससे उसके तीन बच्चे हैं। इसके बाद चार साल पहले उसने दूसरी शादी रम्भा से की, जिससे एक साल का बेटा है।
हालांकि, रम्भा से गोविंद के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। इसी बीच, गोविंद का प्रेम-प्रसंग पूजा यादव नाम की महिला से गोरखपुर के फुटहवा इलाके में शुरू हो गया। उसने तीसरी शादी पूजा से कर ली और उसे कुशीनगर के मथौली नगर में किराए के मकान में रख रहा था।
गोविंद का झुकाव पूजा की ओर ज़्यादा हो गया था, जिससे उसने दूसरी पत्नी रम्भा से छुटकारा पाने की योजना बनाई। इसी साज़िश को अंजाम देने के लिए उसने अपने मजदूर मनीष गुप्ता को पांच लाख रुपये देने का लालच दिया और हत्या की पूरी योजना बनाई।
1 जुलाई 2025 को गोविंद ने रम्भा को सुकरौली इलाके में किराए के एक कमरे में शिफ्ट किया। इसके बाद, 30 जुलाई को योजना के मुताबिक मनीष रम्भा के कमरे पर पहुंचा और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद दुपट्टे से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस खुलासे में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, निरीक्षक आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक शरद भारती, उप निरीक्षक चन्द्रभूषण पांडेय, उप निरीक्षक संतराज यादव, हेड कांस्टेबल मनीष गुप्ता और धीरेन्द्र प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हत्या की गुत्थी को सुलझाकर कुशीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal