कुशीनगर।
जिले की पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और सटीक कार्रवाई से अन्तरजनपदीय चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्वॉट टीम, सर्विलांस सेल और थाना आहिरौली बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर चोरों और दो सर्राफा कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी के जेवरात, नगदी, एक कार, एक बाइक और अवैध तमंचा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गैंग का सरगना और आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना जमालुद्दीन है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। जमालुद्दीन और उसके साथी प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनकी सबसे बड़ी चालाकी यह थी कि वारदात के बाद चोरी का सामान सीधे सर्राफा व्यापारियों को बेच दिया जाता था, जिससे पुलिस तक इनका सुराग न पहुँच सके।
नेपाल तक फैला तार, कसीनो में उड़ाते थे पैसे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह चोरी से अर्जित रकम को नेपाल ले जाकर कसीनो में उड़ा देता था। गिरोह के कई सदस्यों के नेपाल के कारोबारियों और असामाजिक तत्वों से गहरे संबंध पाए गए हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस अब नेपाल कनेक्शन की भी गहराई से जांच कर रही है।
मुखबिर की सूचना और दबिश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी। लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने एक रणनीति बनाई और मुखबिर की पक्की जानकारी पर दबिश दी। कार्रवाई इतनी त्वरित और योजनाबद्ध थी कि आरोपी भाग नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस की सफलता से जनता में भरोसा
कुशीनगर पुलिस की इस सफलता से जिले में राहत की लहर है। पिछले कई महीनों से चोरी और नकबजनी की घटनाओं ने आम लोगों को परेशान कर रखा था। अब पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से ऐसी वारदातों पर रोक लगेगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
पुलिस का संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में कहा कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal