Saturday , December 6 2025

कुत्तों ने बचाई बच्ची की जान! किडनैपर उलटे पैर भागने पर हुए मजबूर Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के बेटमा में आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की बच्ची को किडनैप होने से बचा लिया। पढ़ें आखिर स्ट्रीट डॉग्स ने कैसे किया ये कमाल

HindNews24x7 : कुत्ते ना सिर्फ अपने मालिक के लिए बल्कि इलाके के लोगों के लिए भी काफी मददगार होते हैं। अगर किसी गली को लेकर यह अफवाह फैल जाती है कि इसमें एक काटने वाला कुत्ता रहता है तो अनजान लोग जाने से खौफ खाते हैं। इससे चोर या असमाजिक तत्व दूर ही रहते हैं। इंदौर में स्ट्रीट डॉग ने एक बच्ची की जान बचाई है।

घटना मध्य प्रदेश के बेटमा की बताई जा रही है। आवारा कुत्तों ने एक 10 साल की बच्ची को किडनैप होने से बचा लिया। बेटमा के काली बिल्लौद गांव में दो लोग एक दस साल की बच्ची का अपरहरण करने पहुंचे थे लेकिन स्ट्रीट डॉग्स ने बच्ची को बचा लिया और किडनैपर को भागने पर मजबूर कर दिया। बच्ची के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे उनकी भतीजी घर पर अकेली थी। तभी दो लोग आये और उन्होंने दरवाजे को नॉक किया।

बदमाशों को कुत्तों ने दौड़ाया

बच्ची के चाचा ने बताया कि दरअसल दोनों बदमाश थे और अकेली बच्ची को देखकर किडनैप करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बदमाश डर गए और बच्ची भाग निकली। दरअसल किडनैपर ने पहले बच्ची को पकड़ा और दीवार के दूसरी तरह फेंक दिया। दोनों बच्ची को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी स्ट्रीट डॉग्स की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें खदेड़ लिया।

स्ट्रीट डॉग्स से डरकर दोनों भागने लगे, तभी बच्ची उनकी पकड़ से छूट गई और पास के ही मंदिर में छुप गई। इधर कुत्तों ने दोनों किडनैपर को दौड़ा लिया। दोनों किडनैपर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इस तरह दोनों भाग गए और बच्ची की जान बच गई।

वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …