Friday , December 5 2025

कानपुर देहात में 200 मीटर लंबा तिरंगा लेकर निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जिलाधिकारी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कानपुर देहात में जिलाधिकारी कपिल सिंह के नेतृत्व में एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में डीएम, एसपी, सीडीओ समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी शामिल हुए।

यात्रा की विशेषता थी 200 मीटर लंबा भव्य तिरंगा, जिसे छात्र-छात्राएं और पीआरडी के जवान पूरे उत्साह के साथ लेकर चले। पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की गूंज रही और लोगों ने देश के शहीदों के बलिदान को नमन किया। तिरंगा यात्रा का माहौल जोश, गर्व और देशभक्ति से सराबोर दिखाई दिया।

डीएम कपिल सिंह ने इस मौके पर कहा – “हमारा तिरंगा मान, सम्मान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। इसे हर नागरिक को सम्मान के साथ फहराना और संजोकर रखना चाहिए। जिले भर में इस तरह की तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि देशभक्ति की भावना हर दिल तक पहुंचे।”

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने भी तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यह संकल्प लिया कि देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

यह तिरंगा यात्रा न केवल एक आयोजन थी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का संदेश भी, कि आज़ादी की राह में शहीद हुए वीरों के बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते।

(बाइट – कपिल सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …