मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो गया है। अब कांग्रेस का रिजल्ट पर फोकस है। मतगणना के लिए विशेष प्लानिंग बनाने के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने 230 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाई है। कई प्रत्याशी भोपाल पहुंच भी गए हैं। कई अभी पहुंच रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस का मेन मुद्दा काउंट को लेकर फोकस है। जिसके लिए प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
कांग्रेस सभी 230 उम्मीदवारों के साथ ही एजेंट्स को भी ट्रेनिंग देगी। इसके लिए पार्टी ऑफिस में ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। इसी ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए सभी प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया है। ट्रेनिंग में प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को मतगणना से संबंधित जानकारी के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें पोस्टल बैलेट वोट के माध्यम से मतगणना के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
काउंटिंग वाले दिन कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय रहने वाली है। इसके लिए ईवीएम के प्रत्येक राउंड का प्रमाणपत्र लेने का फैसला किया है। बता दें कि ईवीएम के माध्यम से मतगणना कई राउंड में की जाती है। इसके लिए प्रत्याशियों और एजेंट को भी तैयार किया जा रहै है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal