कर्ट कैंपबेल इससे पहले व्हाइट हाउस में हिंद प्रशांत महासागर मामलों के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कॉर्डिनेटर रह चुके हैं। कर्ट कैंपबेल ने कहा है कि अमेरिका की चीन से प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अमेरिका, चीन से युद्ध नहीं चाहता।
अमेरिकी सीनेट ने कर्ट कैंपबेल के डिप्टी विदेश मंत्री बनने पर मुहर लगा दी है। कर्ट कैंपबेल एशिया मामलों के जानकार माने जाते हैं और राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी हैं। कैंपबेल, वेंडी शरमन की जगह लेंगे, जो 8 जुलाई को रिटायर हो गए थे और अब वे अमेरिका के विदेश विभाग में सेकेंड रैंकिंग डिप्लोमैट के रूप में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ काम करेंगे।
कर्ट कैंपबेल इससे पहले व्हाइट हाउस में हिंद प्रशांत महासागर मामलों के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल कॉर्डिनेटर रह चुके हैं। कर्ट कैंपबेल ने कहा है कि अमेरिका की चीन से प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अमेरिका, चीन से युद्ध नहीं चाहता। कैंपबेल ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा और चीन के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal