जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कन्नौज पुलिस लाइंस स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने की।
बैठक के दौरान गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित मामलों पर विशेष चर्चा की गई। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि विवेचनाओं में तेजी लाकर तय समय सीमा के भीतर निस्तारण किया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति पर भी विचार किया गया। एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले के सभी थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
इसके साथ ही बैठक में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को बढ़ाने, महिला व बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा सामुदायिक संवाद को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद ही अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी जनता से निकटता बनाए रखें।
सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी में आने वाली चुनौतियां, संसाधनों की कमी और व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं। इन मुद्दों को सुनते हुए एसपी विनोद कुमार ने गंभीरता से विचार करने और जल्द समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस तरह बैठक ने न केवल अपराध नियंत्रण और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण को गति देने की दिशा में ठोस पहल की, बल्कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुनकर पुलिस बल में विश्वास और मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal