कन्नौज और मैनपुरी बॉर्डर के समीप ट्रांसफार्मर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। चोरों ने न केवल ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुँचाया बल्कि उसके अंदर का सारा महँगा सामान निकालकर फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया। चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का ढक्कन खोलकर अंदर से कॉपर कॉइल और अन्य जरूरी पार्ट्स निकाल लिए। ओमप्रकाश के मुताबिक, जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर गए तो ट्रांसफार्मर खाली पड़ा मिला।
वहीं, सिंहपुर निवासी अजय ने बताया कि सुबह-सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि ट्रांसफॉर्मर अपनी जगह पर मौजूद नहीं है। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश की, तो ट्रांसफॉर्मर कुछ दूरी पर नीचे पड़ा मिला, लेकिन उसका पूरा सामान गायब था।
घटना की सूचना तुरंत समर मलिक ने दी, जो मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह मामला संगठित चोरी गिरोह का हो सकता है, जो ग्रामीण इलाकों में लगे ट्रांसफार्मरों को निशाना बना रहा है। ट्रांसफार्मर के अंदर की कॉपर कॉइल और अन्य उपकरणों की कीमत लाखों रुपये में होती है, जिसे स्क्रैप में बेचकर चोर भारी मुनाफा कमाते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका कन्नौज और मैनपुरी बॉर्डर पर होने के कारण अक्सर आपराधिक घटनाओं के लिए आसान निशाना बन जाता है। रात के अंधेरे और खेतों की सुनसान लोकेशन का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे देते हैं।
पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, नजदीकी कबाड़ी बाजार और स्क्रैप डीलरों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए, साथ ही रात्रि गश्त को भी तेज किया जाए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal