Friday , December 5 2025

कन्नौज में एबीवीपी का विरोध मार्च, बाराबंकी घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कन्नौज। बाराबंकी में एलएलबी छात्रों की पिटाई की घटना को लेकर जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कन्नौज कलेक्ट्रेट में जोरदार विरोध मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाराबंकी की घटना छात्रहितों पर सीधा हमला है और इस मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज किए बिना न्याय संभव नहीं है। छात्रों ने प्रभारी मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले में शीघ्र ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि छात्रहितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ता दीपक वर्मा ने कहा कि जब तक दोषियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता और ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …