Friday , December 5 2025

कन्नौज ब्रेकिंग: पीएम मोदी की दिवंगत मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ दी तहरीर

कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कन्नौज में सियासी तापमान बढ़ गया है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पूर्व सांसद ने बताया कि बिहार में वोटर अधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कह रहे थे। अब मंच से राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है।

सुब्रत पाठक ने सदर कोतवाली में जाकर सीओ को तहरीर सौंपते हुए कहा कि राहुल गांधी के लगातार दिए जाने वाले बयान उनके बिगड़े मानसिक संतुलन का प्रतीक हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

कन्नौज में भाजपा लगातार सपा और कांग्रेस पर वोट चोरी और अपशब्दों के मुद्दे को लेकर आक्रामक है।

बाइट: “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बयान प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति अपमानजनक हैं। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।” – सुब्रत पाठक, पूर्व सांसद, कन्नौज

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …