Friday , December 5 2025

कन्नौज ब्रेकिंग : गणेश महोत्सव का आगाज, जिले के 114 स्थलों पर विराजेंगे गणपति

कन्नौज जिले में आज से गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों—सदर, छिबरामऊ और तिर्वा—में इस बार पूरे उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है। प्रशासन और आयोजकों के अनुसार जिलेभर में कुल 114 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विराजमान होंगी।

सबसे ज्यादा पांडाल सदर कोतवाली क्षेत्र में बने हैं, जहां लगभग 50 स्थानों पर गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं छिबरामऊ क्षेत्र में 45 और तिर्वा सर्किल में करीब 17 जगहों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना होगी। सभी जगह आज धूमधाम से गणपति बप्पा की विधिवत स्थापना की गई।

त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। एसपी विनोद कुमार ने सभी थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के गणेश पांडालों में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसपी ने विशेष रूप से बारह वफ़ात को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।

गणेश महोत्सव और बारह वफ़ात के जुलूसों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जाएगी। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा— “गणेश महोत्सव और बारह वफ़ात, दोनों पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होंगे। इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।”

वहीं गणेश महोत्सव आयोजन समिति से जुड़े मुकेश तिवारी ने कहा— “इस बार जिलेभर में भक्तों का उत्साह देखने लायक है। सभी आयोजन स्थल सजावट और भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।”

पुलिस ने शांति कमेटियों को भी सक्रिय कर दिया है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद या तनाव की स्थिति पैदा न हो। शांति कमेटी के सदस्य लगातार पांडालों और जुलूसों में सक्रिय रहकर सौहार्द का संदेश देंगे।

कन्नौज में गणेश महोत्सव का यह भव्य आगाज़ जहां भक्तों को आनंदित कर रहा है, वहीं प्रशासन की चौकसी से त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …