Saturday , December 6 2025

कन्नौज बड़ी खबर : 8 साल की मासूम ने खोला हत्या का राज, पति निकला पत्नी का कातिल

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रनवीरपुर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना ने न सिर्फ पूरे गांव बल्कि जिले भर को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी की हत्या के इस राज़ से पर्दा किसी पुलिस अधिकारी या गुप्तचर ने नहीं बल्कि घर की ही 8 साल की मासूम बच्ची ने उठाया। उसकी मासूम जुबान से निकले सच ने उस झूठी कहानी की परतें खोल दीं, जो आरोपी पति ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए गढ़ी थी।

हत्या को बताया था चोरी की वारदात

करीब 9 माह पहले हुई शादी के बाद मृतका अपने पति के साथ गांव रनवीरपुर में रह रही थी। कुछ दिनों पहले अचानक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी पति ने पुलिस और मृतका के घरवालों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहानी गढ़ी कि घर में चोर घुसे थे और चोरों ने विवाहिता को गोली मार दी। शुरू में पुलिस भी इस झूठी कहानी को सच मानकर जांच में जुटी रही।

8 साल की मासूम ने बताया पूरा सच

लेकिन तभी घटनास्थल पर मौजूद एक मासूम ने सारी कहानी पलट दी। मृतका की करीब 8 साल की भतीजी ने पुलिस को बयान दिया कि चोर नहीं बल्कि उसके अपने चाचा ने ही चाची को गोली मारी थी। बच्ची ने बताया कि उसने अपनी आंखों से देखा कि झगड़े के दौरान चाचा ने तमंचे से गोली चलाई और चाची की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने की सख्त पूछताछ, आरोपी ने कबूला गुनाह

बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार, आरोपी पति पुलिस के सामने टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था और इसी को लेकर आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पीड़ित परिवार का दर्द

मृतका की माता ममता देवी का कहना है कि उनकी बेटी की शादी को अभी 9 महीने ही हुए थे। वह खुशहाल जिंदगी जीना चाहती थी, लेकिन उनके दामाद ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका की बहन संध्या ने भी पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि इतने बड़े गुनाह को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

👉 यह मामला इस बात का सबूत है कि सच कितना भी छिपाने की कोशिश की जाए, लेकिन एक न एक दिन सामने आ ही जाता है। यहां तक कि मासूम बच्ची की गवाही ने वह कर दिखाया जो बड़े-बड़े गवाह नहीं कर पाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …