कन्नौज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। चोरों ने बीती रात एक खेत में लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला पटिया गांव का है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ-साथ बिजली आपूर्ति को लेकर भी चिंता का माहौल है।
गांव निवासी नीरज पुत्र रामसिंह ने बताया कि देर रात अज्ञात चोर खेत में लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे और उसमें तोड़फोड़ की। चोरों ने न सिर्फ ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि उसमें लगी गुजरिया तोड़ दी और 11 हजार वोल्ट की लाइन को भी काट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को दी। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर और लाइन को ठीक कराने का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को अक्सर चोर निशाना बनाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। अब किसानों की चिंता बढ़ गई है कि बिजली न मिलने पर फसलें प्रभावित हो सकती हैं।
इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रेमपुर चौकी पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal