कन्नौज। जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के नंदलालपुर उर्फ लोधापुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली महिला संगीता देवी ने ग्राम प्रधान पर जबरन कब्जा करने और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि ग्राम प्रधान और उनके परिजन उसके टीन सेट वाले मकान पर कब्जा करने की नीयत से आए दिन साजिश कर रहे हैं। महिला का कहना है कि प्रधान द्वारा जानबूझकर उसके मकान में कूड़ा-कचरा डलवाया जा रहा है, ताकि गंदगी फैलाकर उसे परेशान किया जाए और धीरे-धीरे उसकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए।
महिला संगीता देवी ने बताया कि उसके पति रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर प्रधान और उनके परिवार के लोग लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह इस हरकत का विरोध करती है तो प्रधान के परिवार के लोग एकजुट होकर गाली-गलौज करते हैं और मारपीट की धमकी तक देते हैं।
पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत छिबरामऊ कोतवाली में दर्ज कराई है। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पीड़िता का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो प्रधान और उनके परिवार के लोग उसकी जमीन और मकान पर पूरी तरह से कब्जा कर सकते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal