कन्नौज जनपद के बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरपुर गांव में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब कब्रिस्तान में अराजकतत्वों द्वारा बड़ी मात्रा में गोबर फेंक दिया गया। गोबर के ढेर लगाए जाने से स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और लोगों ने इस कृत्य का कड़ा विरोध किया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर कब्रिस्तान की पवित्रता भंग करने के लिए वहां गोबर डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। शिकायत मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर टीम भेजकर जेसीबी मशीन से कब्रिस्तान से गोबर हटवाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से कब्रिस्तान को फिर से साफ-सुथरा कर दिया गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति जरूर बनी, लेकिन प्रशासन की सक्रियता और तत्परता से हालात नियंत्रण में रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों की पहचान कर कठोर दंड दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
यह मामला वर्तमान समय में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों का कहना है कि कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal