Saturday , December 6 2025

औरैया दौरे पर महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, बच्चों से लिए गणित के सवाल – गर्भवती माताओं को दीं पोषण किट

औरैया।
महिला कल्याण राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला शनिवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।

आंगनबाड़ी व विद्यालय का निरीक्षण

भाग्यनगर ब्लॉक के अघासी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मंत्री ने बच्चों से सीधे संवाद किया। उन्होंने बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाए और पहाड़े सुनवाए। साथ ही सुलेख (हस्तलेखन) की जानकारी भी ली। बच्चों के उत्तर और उनकी पढ़ाई को देखकर मंत्री ने उनकी हौसला-अफजाई की और अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

गर्भवती महिलाओं को पोषण किट व अन्नप्राशन कार्यक्रम

निरीक्षण के बाद आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की गईं। मंत्री ने माताओं से अपील की कि वे गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दें। उन्होंने शिशुओं के अन्नप्राशन संस्कार में भी भाग लिया।
मंत्री ने कहा, “गर्भवती माता और शिशु को पोषणयुक्त आहार और टीकाकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध होना चाहिए। सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है।”

बाल वाटिका का निरीक्षण

इसके बाद मंत्री प्रतिभा शुक्ला आमपुर स्थित आदर्श बाल वाटिका पहुंचीं। यहां उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए झूले लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल और मनोरंजन की सुविधाएं भी जरूरी हैं।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Check Also

ग्राम पंचायत चुनाव से पहले वोट बढ़ाने में गड़बड़ी, बीएलओ पर गंभीर आरोप—गांव में बढ़ा तनाव

अलीगढ़ से रिपोर्ट – शशि गुप्ता अलीगढ़ जिले में आगामी ग्राम पंचायत चुनावों से पहले …