Saturday , December 6 2025

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी एयरबेस के रनवे और बिल्डिंग तबाह, कई फाइटर जेट भी नेस्तनाबूद

ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एक दर्जन एयरबेस पर हवाई हमले किए। इस दौरान एयरबेस के रनवे और बिल्डिंग 20 प्रतिशत तक तबाह हो गए। इसके अलावा एयरबेस पर मौजूद फाइटर जेट को भी भारी नुकसान पहुंचा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। फिलहाल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी बंद हो चुकी है। इस बीच सूत्रों के जरिए सामने आया है कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक दर्जन से अधिक सैन्य ठिकाने 20 प्रतिशत तक तबाह हो गए। इसमें एयरबेस के रनवे और बिल्डिंग शामिल है।

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की ओर भारत के रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की। भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और हवाई ठिकानों को निशाना बनाया। इन सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के एफ-16 और जे-17 लड़ाकू विमान तैनात थे।

कई लड़ाकू विमान और एयरबेस तबाह

रिपोर्ट के अनुसार सिंध के जमशोरो जिले में भोलारी एयरबेस पर हुए हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार वायुसैनिकों समेत 50 से ज्यादा लोग मारे गए। सूत्रों की मानें तो इस हमले में पाकिस्तान की वायुसेना के कई विमान भी नष्ट हो गए। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने चकलाला के नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोकाबाद के सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया। हमले से पहले और बाद में इसरो द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया कि किस तरह जैकोकाबाद स्थित शाहबाज एयरबेस भारत के हमले में पूरी तरह तबाह हो गया। बता दें कि भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना के 35-40 जवान मारे गए इस दौरान पाकिस्तान के कुछ विमान नष्ट हो गए।

भारत लिया पहलगाम हमले का बदला

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 15 दिन बाद 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। 6 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के एक दर्जन एयरबेस पर हवाई हमले किए थे जिसमें सभी एयरबेसों की बिल्डिंग और रनवे को नुकसान पहुंचा था। फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …