Kantara Chapter 1 Starcast Fees: ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सितारों की फीस रिवील हो गई है. मोटी रकम लेकर ऋषभ शेट्टी ने मूवी के बाकी सितारों को पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं किसने कितनी फीस ली है?
Kantara Chapter 1 Starcast Fees: साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस मूवी को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट तेजी से बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इसी बीच अब फिल्म की स्टारकास्ट की फीस भी सामने आ गई है. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के लिए मोटी फीस लेकर बाकी एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं ‘कांतारा चैप्टर 1’ के किस एक्टर ने कितनी फीस ली है?
ऋषभ शेट्टी ने वसूली मोटी रकम
‘कांतारा चैप्टर 1’ के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. वहीं फिल्म में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भी ऋषभ शेट्टी ही हैं. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस ली है. जबकि मूवी का बजट 125 करोड़ बताया जा रहा है. ऋषभ की फीस सुनकर अब फिल्म के बाकी सितारों की फीस चिल्लर लग रही है.
बाकी सितारों की फीस
फिल्म की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत ने 3 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं जयराम ने 1 करोड़, गुलशन देवैया ने भी 1 करोड़ और सप्तमी गौड़ा ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं. ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ मूवी में रुक्मिणी, जयराम, गुलशन और सप्तमी गौड़ा का किरदार भी बेहद अहम है. ट्रेलर में भी इन सितारों का लुक ऑडियंस को खूब लुभा रहा है. फैंस अब इस मूवी को थिएटर में देखने का इंतजार कर रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ का गाना
बता दें ‘कांतारा चैप्टर 1’ टाइटल ट्रैक को दिलजीत दोसांझ ने गाया है. ट्रेलर में दिलीत की आवाज सुनकर सिंगर के फैंस भी खुशी से झूम उठे. वहीं मेकर्स ने जब से इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था, तभी से ऑडियंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. ये मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था, अब लग रहा है कि ये मूवी इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal