ख़बर उन्नाव से है जहां खरीफ सीजन के दौरान खाद की कमी किसानों के लिए समस्या बन गई है। जिले की अधिकांश समितियों पर खाद की उपलब्धता नहीं है। 
किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं।
बता दे कि गुरुवार को शेखपुर नहर के पास स्थित समिति में किसानों ने विरोध किया। किसानों के मुताबिक, उन्हें खाद के लिए 4-5 घंटे लाइन में लगना पड़ता है। राजकुमार, महेश, मुकेश और रामलखन समेत कई किसानों ने बताया कि समिति में खाद का स्टॉक सीमित है। मांग ज्यादा होने से समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को खाद के लिए 6-7 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। समिति से खाद न मिलने पर वे मजबूरी में निजी दुकानों का रुख कर रहे हैं। वहां 1200 रुपए वाली खाद की बोरी 2000 रुपये में बेची जा रही है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि समितियों में मनमानी हो रही है। बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्थानीय किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय पर खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो धान की रोपाई और अन्य खरीफ फसलें प्रभावित होंगी। जिला कृषि अधिकारी शशांक का कहना है कि जिले में खाद का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। उनका दावा है कि समितियों के माध्यम से किसानों को लगातार खाद मुहैया कराई जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal