उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन / प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को जारी अधिसूचना (सं.ए-10/ई-1/2023) के अनुसार, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 21 दिसंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में 18 जनवरी 2024 तक जमा कराना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन 22 जनवरी 2024 तक सबमिट कर लेना होगा। इसके बाद आयोग द्वारा अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सबमिट किए गए आवेदन में त्रुटि सुधार (यदि कोई हो) कर सकेंगे। आवेदन सुधार की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal