Sunday , December 14 2025

उत्तराखंड के इस शहर में एक बार फिर महसूस किये गए तड़के भूकंप के झटके… 

उत्तरकाशी जिले में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 2 बजकर 19 मिनट पर आया। भूकंपा का अक्षांश 30.87 और देशांतर 78.19 था। इसकी गहराई 5 किमी दर्ज की गई।
बता दें कि भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के लिहाज से उत्तरकाशी जनपद संवेदनशील जोन में पड़ता है। उत्तरकाशी के लोगों के जहन में आज भी वर्ष 1991 के प्रलंयकारी भूकंप की यादें ताजा हैं। जब कभी भी भूकंप आता है, उत्तरकाशी के लोग कांप उठते हैं।  

Check Also

उन्नाव में डंपर-ऑटो की टक्कर, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल-Road Accident

 डंपर-ऑटो हादसा unnaw-dumper-auto-accident-3-dead-3-injured खबर उन्नाव से है, जहां अजगैन-मोहन रोड पर आज सुबह एक भीषण …