बांदा पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय “ईरानी गैंग” के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस सफलता को जिले की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह गैंग लंबे समय से चोरी, लूट और टप्पेबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था।
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली इलाके का है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बदमाशों की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें दबोच लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान अली ईरानी निवासी शहडोल (मध्य प्रदेश) और साहिल फिरोज ईरानी निवासी बुरहानपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के कीमती आभूषण, अवैध तमंचा और कारतूस, नकली पुलिस आईडी कार्ड तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अपाचे बाइक बरामद की है। इन सामग्रियों से साफ है कि यह गैंग पुलिसकर्मी बनकर लोगों को विश्वास में लेकर चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देता था।
घायल बदमाशों को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि यह ईरानी गैंग पिछले कई दिनों से जिले में सक्रिय था और चोरी, टप्पेबाजी व नकबजनी जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था। उनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर बड़ी चोट लगी है।
👉 पुलिस को अब उनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal