Saturday , December 6 2025

आदित्य से लव मैरिज… फिर करन से अफेयर, घर छोड़ प्रेमी संग भागी; ढूंढकर पति ने मारा; गौरी के कत्ल की कहानी

हाथरस में हुए गौरी हत्याकांड में पुलिस ने पति और दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसके प्रेमी को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। गौरी हत्याकांड की पूरी

हाथरस हत्याकांड – फोटो

कहानीहाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कली में बृहस्पतिवार की दोपहर हुई गौरी की हत्या और एक हमलावर के भी मारे जाने की घटना में पुलिस ने मृतका के पति और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरी के पिता की ओर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में घटना में मारे गए अमन को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने गौरी के प्रेमी करन को भी हिरासत में ले रखा है।

नुमाइश रोड अलीगढ़ निवासी गौरी के पिता राजू ने थाने पर दी तहरीर में गौरी के पति आदित्य कुमार उर्फ जीतू एवं अमन निवासी नसरतपुर जिला कासगंज एवं रिंकू नगला भवानी जिला कासगंज और एक अज्ञात को नामजद किया गया है। इन पर गौरी की चाकू से गोद कर हत्या का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, गौरी ने साढ़े तीन साल पहले आदित्य उर्फ जीतू के साथ प्रेम विवाह किया था और उसके साथ रह रही थी। आदित्य को शराब एवं गांजा पीने की आदत लग गई थी। वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था।
उसी दौरान गौरी की करन से मुलाकात हो गई। वह 26 जून को करन के साथ भाग आई। करन अपना गांव छोड़कर अपने मौसा रंजीत निवासी नगला कली में रहने लगा। बृहस्पतिवार की दोपहर आदित्य और उसके तीन साथियों ने नगला कली में आकर गौरी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस गौरी की हत्या के आरोपी पति और उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। अमन का आगरा में और गौरी का हाथरस में पोस्टमार्टम किया गया है।
मौसा के घर पर पड़ा है सन्नाटा
नगला कली में दोहरे हत्याकांड के बाद मौसा रंजीत के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के सदस्य घर से गायब है। पुलिस ने गांव में कई बार पहुंचकर पूछताछ की और जांच पड़ताल की।
अमन के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लिवर फटने और खून बहने से हुई गौरी की मौत
शुक्रवार को गौरी का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पिता राजू बेटी के शव को लेकर अलीगढ़ चले गए। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चाकू के वार से गौरी का लिवर फट गया था, जिससे बहुत खून बह गया। लिवर फटने और ज्यादा खून बहने की वजह से गौरी की मौत हुई थी।
गौरी का फाइल फोटो
यह है मामला
मूल रूप से अलीगढ़ शहर के नुमाइश ग्राउंड इलाके की 24 वर्षीय गौरी ने तीन वर्ष पहले कासगंज के नसरतपुर के आदित्य संग प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसी बीच आदित्य के फुफेरे भाई यानि गौरी के रिश्ते के देवर करन निवासी हसनपुर बारू से गौरी के प्रेम संबंध हो गए। इन्हीं प्रेम संबंधों में 26 जून को करन व गौरी नसरतपुर से चले आए। करन गौरी को लेकर अपनी मौसी के गांव सहपऊ के नगला कली पहुंच गया। तब से वहीं रह रहा था।
दोनों को बात करते देख उग्र हो गया आदित्य
यह खबर जब आदित्य को हुई तो वह बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों संग दो बाइकों से नगला कली पहुंच गया। यहां दोपहर करीब ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन और गौरी आपस में बात कर रहे थे। उन्हें देख आदित्य उग्र हो गया। इस दौरान आदित्य और करन के बीच विवाद शुरू हो गया। इस झगड़े में जब गौरी बीच में आई तो प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में करन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया।
इस बीच घायल करन ने भी जवाब में ईंट पत्थर फेंके, जिसमें एक ईंट आदित्य के साथ आए उसके दोस्त नदरई कासगंज के अमन के सिर में जा लगी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर तक दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले। मगर चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीणों को आता देख आदित्य व उसके दो दोस्त तो भाग गए। मगर घायल अमन और मृत महिला का प्रेमी करन वहीं रह गए। खबर पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से अमन को आगरा रेफर किया गया। मगर सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। बाद में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजे। वहीं पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में भी जुट गई।

प्रेमिका की मौत पर फूट-फूटकर रोया प्रेमी
सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला कली में महिला गौरी की हत्या के बाद उसका प्रेमी फूट-फूटकर रोया। वह कह रहा था कि तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अपने मौसा के यहां करन अपनी प्रेमिका गौरी के साथ भविष्य के सपने बुन रहा था। इस दौरान उसकी प्रेमिका का पति आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों से वहां पहुंच गया। पति को सामने देख गौरी के होश फाख्ता हो गए। गौरी को प्रेमी के साथ देख आदित्य अपना आपा खो बैठा और विवाद शुरू हो गया। उस दौरान मौसा रंजीत घर में नहीं था।

विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष घर के सामने के खाली खेत में पहुंच गए। वहां मारपीट शुरू हो गई। बताया गया कि आदित्य के दोस्तों ने करन को पकड़ लिया। गौरी जैसे ही करन को बचाने के लिए आगे बढ़ी तो आदित्य ने गौरी पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। करन ने भी इस दौरान गौरी को बचाने के लिए ईंट से अमन के सिर पर प्रहार कर दिया, और अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …