अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद मुंबई और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद मुंबई और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। इसी वजह से स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात
दिल्ली के स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने की घोषणा के बाद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों की भारी भीड़ जुटने की पूरी संभावना है। इसी के चलते सुरक्षा बलों के साथ रेलवे अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे ने फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गुरुवार शाम से यह सेवा शुरू होगी। रेलवे स्टेशन कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। वहीं रेलवे की मेडिकल टीम और RPF जवानों को भी रेस्क्यू में लगाया गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal