Ghazipur News: लूट के मामले में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश अस्पताल से फरार हो गया। उसकी निगरानी में सिपाही भी तैनात किए गए थे, लेकिन चकमा देकर भाग निकला।

सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में गिरफ्तार बंदी शिवम फरार हो गया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी और इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। देखरेख के लिए सिपाही की भी तैनात थे। इस बीच बीती देर रात इलाज के दौरान वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस शिवम की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई हैं। मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बदमाश की निगरानी में तैनात तीन सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal