अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां वह रामलला के दर्शन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने एक नारा भी दिया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अपने समर्थकों के साथ बुधवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सरयू तट पर स्थित परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया है।
इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया कि अयोध्या, मथुरा और विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ। वे अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे हैं और दोपहर में 2:00 बजे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
तोगड़िया ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण से हजारों कारसेवकों के संकल्प की सिद्ध हुई है। आज हम उन्हीं कारसेवकों को अयोध्या में नमन करने आए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal