अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में पेशी
जौहर यूनिवर्सिटी में नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां कोर्ट में पेश नहीं हो सके। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बुधवार को सपा नेता आजम खान, अब्दुल्ला आजम और पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद को पेश होने के आदेश दिए थे।
बुधवार को पुलिस ने हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश किया। जहां पेशी के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। अब इस मामले में सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सीतापुर और हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं।
दोनों ही पालिका की सफाई मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में मिलने के मामले में भी नामजद हैं। यह मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में जहां एक ओर दोनों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है, वहीं दूसरी ओर यह केस अब ट्रायल पर भी आ गया है। दोनों ही केसों में कोर्ट ने उनको तलब किया है। इन दोनों मामलों की सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया गया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal