झांसी में अकेलेपन से ऊबकर असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 साल के बेटे ने खुदकुशी कर ली। बाथरूम में शावर में उसका शव फंदा से लटका मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

झांसी में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. एमके सिंह के बेटे आकर्ष (13) ने मंगलवार दोपहर बाथरूम के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। शाम को पिता के पहुंचने पर उसका शव बाथरूम के भीतर शावर के सहारे फंदे से लटका मिला।
सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह का कहना है अभी तक कि छानबीन में आकर्ष के अकेलेपन की वजह सामने आई है। इससे वह उदास रहता था। इस वजह से ही उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal