Friday , December 5 2025

हसेरन ब्लॉक के लाखुरिया गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हसेरन (कन्नौज)। हसेरन ब्लॉक के लाखुरिया गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान [महिला का नाम उपलब्ध हो तो यहाँ डालें] के रूप में हुई है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, क्योंकि मौत से पहले महिला के कुछ ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह फोन पर बातचीत के दौरान अपनी हत्या होने की आशंका व्यक्त करती नजर आ रही है।

परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, महिला अपने मायके से फोन पर बात करते हुए कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताती रही थी। वायरल हुए वीडियो और ऑडियो में महिला कह रही है कि उसकी जान को खतरा है और उसे मारने की साजिश रची जा रही है। इन वायरल क्लिप्स ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन महिला सुबह से ही घर पर थी। देर शाम करीब 8 घंटे बाद उसका शव उसके पति द्वारा घर लाया गया। इस दौरान शव कहां था और पति के पास क्या वजह थी, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने पति के व्यवहार और घटना के समय की परिस्थितियों पर संदेह जताया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो और वीडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी, ताकि मौत के असली कारण और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।

इस पूरे मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही संभावनाओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। वहीं, मायके पक्ष ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …