Friday , December 5 2025

स्विगी-Blinkit की ड्रेस में आए और फिर…, गाजियाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का वीडियो आया सामने

Ghaziabad News: गाजियबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपयिों ने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर लगभग 22 किलो चांदी, 125 ग्राम सोने और लगभग 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

Ghaziabad News: गाजियबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपयिों ने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की और हथियारों के बल पर लगभग 22 किलो चांदी, 125 ग्राम सोने और लगभग 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी की और बदमाशों की तलाश की, मगर बदमाशों का कोई सुराग नही लगा। लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने भी मामले की जानकारी की है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

मानसी ज्वलर्स की दुकान को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार, गाजियबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार में कृष्ण कुमार वर्मा की मानसी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। गुरुवार को वह दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाकर और डिलीवरी ब्यॉय की ड्रेस पहनकर दुकान में घुस गए। जब तक वह और दुकान में मौजूद एक कर्मचारी कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने कर्मचारी के साथ हथियारों के बल मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दुकान से लगभग 20 हजार रुपये नगद, 22 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने को लूट लिया और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना की वीडियाे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। घटना के दौरान बदमाशों ने डिलीवरी ब्यॉय की ड्रेस पहन रखी थी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने लिंक रोड थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा पुलिस टीम दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …