Saturday , December 6 2025

सौरभ हत्याकांड में नया मोड़: सबूत मिटाने के लिए मोबाइल तोड़ गए हत्यारे, मर्डर से पहले की थी छात्र की रेकी

मृतक छात्र सौरभ के परिजनों ने गांव के ही अनित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपी की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ की हत्या के बाद हत्यारोपी सबूत नष्ट करने के लिए उसका मोबाइल तोड़कर फेंक गए। परिजनों को घटनास्थल पर टूटा हुआ मोबाइल मिला था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ की सोमवार की रात गला दबाकर हत्या की गई।

वह अटारी मुरीदपुर को जाने वाले मार्ग पर पुलिया के निकट अचेत अवस्था में मिला था। पास में ही उसका मोबाइल मिला था, जिसे हत्यारोपियों ने तोड़ दिया था। मोबाइल को कब्जे में लेने के साथ ही परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए थे। यहां मृत घोषित कर दिया था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई। वह दिन में सीसीटीवी कैमरों के लिए एलसीडी लेने के लिए गजरौला में आया था। शाम को गजरौला से वह गांव लौट रहा था तो उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।

हत्या से पूर्व उसकी रिश्ते के तहेरे भाई विकास चौधरी, परिवार के ही ताऊ जयवीर सिंह से बात हुई थी। परिजनों के साथ आए ग्रामीणों का कहना है कि हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारोपी ने सबूत मिटाने के लिए मोबाइल को तोड़ दिया। उधर पुलिस ने हत्यारोपियों का सुराग लगाने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि सौरभ कैमरे में जाते दिखाई दे रहा है। अन्य कोई तस्वीर कैद नहीं हुई।

परिजन बोले, स्विफ्ट कार कर रही थी रेकी
मृतक के ताऊ कावेंद्र सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर सौरभ की हत्या की गई, वहां पर पहले से ही एक बाइक खड़ी थी, जो आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार है, जो सौरभ की बाइक से कुछ आगे चल रही थी। जब वह सीसीटीवी कैमरे के निकट आई तो बिजली गुल हो गई। इसलिए उसके नंबर दिखाई नहीं दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कार सौरभ की रेकी कर रही थी।

हाथ नहीं लगा नामजद आरोपी
मृतक छात्र सौरभ के परिजनों ने गांव के ही अनित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपी की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस के अनुसार मृतक के ताऊ कावेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि एफआईआर के मुताबिक हत्यारोपी अनित उनके भतीजे सौरभ से कई बार झगड़ा कर चुका है। वह उनसे और परिवार से रंजिश रखता था। इसी रंजिश में उसने उनके भतीजे को उसकी बाइक से गिराकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …