मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध विहार योजना में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ वर्ष में ये भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ की अवध विहार योजना में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के निर्माण लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सर्वाधिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव करता है। यहां 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। ऐसे आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था पर अब डेढ़ वर्ष में आयोग का छह मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal