Saturday , December 6 2025

सिपाही विमलेश हत्याकांड: मुख्य आरोपी इंद्रेश मौर्य गिरफ्तार, मृतका के जीजा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बाराबंकी पुलिस को महिला सिपाही विमलेश पाल हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।

बाराबंकी पुलिस को महिला सिपाही विमलेश पाल के चर्चित हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार किया।

इस बीच मामले में नए तथ्य भी सामने आए हैं। मृतका के जीजा दिलीप पाल ने दावा किया है कि पुलिस को विमलेश की स्कूटी 27 जुलाई को ही मिल गई थी, जबकि शव 30 जुलाई को बरामद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्कूटी की बरामदगी को घटना स्थल से दिखाकर तथ्य छिपाने की कोशिश की है।

दिलीप पाल ने यह भी बताया कि उन्होंने एसपी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मांगी थी। इस पर एसपी ने उन्हें बताया कि इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मसौली थाना से प्राप्त की जा सकती है।

गौरतलब है कि महिला सिपाही विमलेश चौहान का शव 30 जुलाई को मसौली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत खराब थी, जिससे हत्या और दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी। मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मृतका के परिजन जांच पर सवाल उठा रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …