Friday , December 5 2025

सावन के तीसरे सोमवार पर बाराबंकी के मंदिर में भगदड़, 2 की मौत और दो दर्जन श्रद्धालु घायल

Baraban

Barabanki temple stempade on third sawan somvar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के बाद लगातार दूसरे दिन आज उत्तरप्रदेश में बाराबंकी के अवसनेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ के हालात बने। सावन के तीसरे सोमवार के चलते मंदिर में भारी भीड़ के बीच बिजली का तार गिरने से शेड में करंट उतर आया, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

ki temple stempade on third sawan somvar: उत्तरप्रदेश में बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का करंट आने से मची भगदड़ में 2 की मौत और लगभग 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल होने की खबर है। गौरतलब है कि जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूट कर टीन शेड गिरने से नीचे करंट उतर आया। मंदिर में भारी भीड़ से भगदड़ के हालात बने।

बाराबंकी में बिजली का करंट लगने से हुई दुर्घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर घायलों का समुचित इलाज जारी है।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी?

हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अवसनेश्वर महादेव मंदिर का पूरा मामला बताया जा रहा है। जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने बताया बंदरों के उत्पात के चलते टीन शेड पर तार टूट कर गिरा, जिससे करंट उतरा फिर भगदड़ जैसे हालात बने। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। दर्शन सुचारू रूप से जारी है।
हादसे में मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत व एक अन्य श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज CHC में इलाज के दौरान मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

26 श्रद्धालुओं का इलाज जारी

हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 26 श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा, “सावन के सोमवार को श्रद्धालु औसानेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए थे। बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर गया। करंट लगने से करीब 19 लोग घायल हो गए। घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 2 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …