बरेली में साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को निशाना बनाया है। ठगों ने बातों में फंसाकर उनके दो खातों से 1.56 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनर इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर हैं। आईवीआरआई के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक व बरेली कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के बाद अब उन्होंने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को निशाना बनाया गया है। साइबर ठगों ने बातों में फंसाकर उनके दो खातों से 1.56 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में बारादरी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सिंधु नगर कॉलोनी निवासी प्रदीप अग्रवाल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 14 जुलाई को अपने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदारों को कोरियर से मिठाई भिजवाई थी। अगले दिन सुबह उन्होंने कोरियर का स्टेटस चेक करने की कोशिश की। उनके पास कोरियर कंपनी का नंबर नहीं था। तब कोरियर कंपनी का नंबर उन्होंने गूगल पर सर्च किया। इसमें आए एक नंबर पर कॉल करके बात की और समस्या बताई।
ठगों ने प्रदीप को बताया कि कोरियर भेजते वक्त वजन के हिसाब से पांच रुपये कम दिए हैं। उसके बताए मुताबिक प्रदीप ने अपने खाते से जुड़े ऑनलाइन एप से पांच रुपये बताए गए नंबर पर भेज दिए। इसके बाद प्रदीप के खाते से रुपये कटने के मेसेज आने लगे। वह घबराए तो दूसरी ओर से बताया गया कि कोई दिक्कत है, आप किसी दूसरे नंबर से जुड़ जाइए, आपके सारे रुपये वापस आ जाएंगे। तब प्रदीप अग्रवाल ने पत्नी का मोबाइल लेकर ठगों से संपर्क किया। इस बार पत्नी के खाते से भी रकम निकल गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal