सरसावा के बनखंडी महादेव मंदिर में मुस्लिम युवक दानिश ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद हिंदू धर्म स्वीकार किया और अपना नाम शिव राणा रखा। युवक का कहना है कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है।
सहारनपुर जनपद के सरसावा में बनखंडी महादेव मंदिर में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक द्वारा स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। युवक ने मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया के साथ हिंदू धर्म अपनाया। अब उसे ‘शिव राणा’ के रूप में पहचाना जाएगा।
पूर्व में दानिश नाम के इस युवक का कहना है कि उसकी आस्था लंबे समय से हिंदू धर्म में रही है। उसने बताया कि करीब 40 वर्ष पहले उसके पूर्वजों ने दबाव में मुस्लिम धर्म अपनाया था, लेकिन वह बचपन से ही हिंदू मान्यताओं को मानता आया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal