श्रावस्ती। आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों, समिति सदस्यों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखते हुए त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना रहा।
इस दौरान एसपी राहुल भाटी ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में गुड पुलिसिंग व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जिले की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने दोनों धर्मों के लोगों से आपसी भाईचारे और मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस मार्गों की मरम्मत, ढीले विद्युत तारों को ठीक कराने, घाटों की साफ-सफाई और मरम्मत जैसे कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
डीएम-एसपी ने स्पष्ट किया कि समाज में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी नज़र है तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बाइट
राहुल भाटी, एसपी श्रावस्ती
“जिले में त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और हर संवेदनशील क्षेत्र पर पैनी नज़र रखी जा रही है। शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal