शिकोहाबाद। नगर में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद मीलादुन्नवी का जुलूस बड़े ही शान-ओ-शौकत और धार्मिक उत्साह के साथ निकाला गया। यह ऐतिहासिक जुलूस मैनपुरी तिराहा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नाइयों वाली मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ। पूरे नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी का स्वागत करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
जुलूस में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी लोग हाथों में धार्मिक झंडे लिए हुए नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जगह-जगह स्वागत करने के लिए समाजसेवियों और व्यापारियों ने फूलों की बारिश कर जुलूस का स्वागत किया। साथ ही, राहगीरों और श्रद्धालुओं को तबर्रुख भी बांटा गया।
मौलाना हबीब अशरफ ने जुलूस के दौरान हुजूर-ए-पाक की पैदाइश और उनके जीवन से जुड़ी शिक्षाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत, भाईचारे, आपसी मेल-जोल और गरीबों-बेवा की मदद करने का संदेश दिया। वहीं, मोहम्मद सलीम कादरी ने कहा कि हुजूर-ए-पाक की तालीम से ही दुनिया में अमन और इंसानियत कायम रह सकती है।
जुलूस मैनपुरी तिराहा से होते हुए कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण होटल, बड़ा बाजार से गुजरा और अंत में नाइयों वाली मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस की भव्यता को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एसडीएम विकल्प और थाना प्रभारी अनुज कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और पूरे जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।
जुलूस के समापन पर देश में अमन-चैन, भाईचारा और तरक्की की दुआएं की गईं। इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, हाफिज सलीम कादरी, नूरुद्दीन राइन, हाफिज बलीउद्दीन, हाफिज हारून, मौलाना हबीब अशरफ, डॉ. आस मोहम्मद, मोहम्मद सिकंदर, रोईश राईन, कल्लू यादव, मौलाना रजाउल मुस्तफा, मौलाना जियाउल मुस्तफा, मौलाना साजिब, समाजसेवी अब्दुल वाहिद, हाजी लल्ला भाई, सलीम मास्टर, इसरार बब्बू समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद रहे।
नगर में निकला यह जुलूस आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देते हुए लोगों के दिलों में अमन और एकता की मिसाल कायम कर गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal