शाहजहांपुर में शिशु का शव गोद में लेकर एक महिला अपने परिजनों के साथ कलक्ट्रेट पहुंची। उसकी गोद में शव देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, पीड़ित महिला ने अधिकारी को अपनी पीड़ा बताई। 
लखीमपुर खीरी में नवजात के शव को झोले में लेकर डीएम कार्यालय पहुंचने के मामले के बाद मंगलवार को शाहजहांपुर में एक महिला बच्चे का शव गोद में लेकर कलक्ट्रेट में पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी के धक्का देने से उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी ने महिला को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा है।
कांट थाना क्षेत्र के गांव अकर्रा रसूलपुर निवासी गुड्डी की पत्नी रवीना मंगलवार को करीब डेढ़ बजे बच्चे के शव को गोद में लेकर कलक्ट्रेट में पहुंची। बच्चे का शव देखकर लोगों की भीड़ लग गई। रवीना के अनुसार, सोमवार को कांट थाना पुलिस उनकी झोपड़ी खाली कराने के लिए पहुंची थी।
उसने अनुरोध किया कि वह साढ़े सात महीने की गर्भवती है। पति भी घर पर नहीं हैं। परिजन आने पर वह सामान स्वयं ही हटा लेंगे। आरोप है कि उसकी बात सुनकर महिला सिपाही ने जोर से धक्का दे दिया। इससे वह पेट के बल जमीन पर गिर गई, जिससे गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। शिकायत लेकर थाने जाने पर पुलिस ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया।