Saturday , December 6 2025

शादी के लिए तैयार नहीं ऑटो चालक… अब प्यार में पागल शिक्षिका ने किया ये काम; पांच साल से दोनों का अफेयर

गोरखपुर में ऑटो चालक शिक्षिका से शादी के लिए नहीं तैयार नहीं है। अब शिक्षिका ने खुदकुशी की कोशिश की है। स्कूल आते-जाते समय शिक्षिका को ऑटो चालक से प्यार हुआ था। पांच वर्ष तक प्रेम प्रसंग के बाद ऑटो चालक ने शादी से इन्कार कर दिया है।

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI

गोरखपुर के सहजनवां इलाके की एक शिक्षिका ने ऑटो चालक प्रेमी से शादी न होने पर मंगलवार को खुदकुशी की कोशिश की। उसने दर्द निवारक गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ने 18 जून को सहजनवां थाने में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 26 वर्षीय युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। ऑटो से स्कूल आते-जाते समय एक ऑटो ड्राइवर से प्रेम हो गया।

करीब पांच साल तक दोनों के बीच नजदीकियां रहीं। बात तक बिगड़ी जब शिक्षिका ने शादी के लिए कहा। इस पर ऑटो ड्राइवर पीछे हट गया। इसके बाद शिक्षिका ने 18 जून को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, एससी-एसटी आदि धाराओं में केस दर्ज कराया था। मामले की जांच सीओ गीडा कर रहे हैं।

मंगलवार दोपहर बाद शिक्षिका अपने प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाने लगी। इसको लेकर शिक्षिका के परिजनों ने भी शादी से साफ मना कर दिया।

शादी नहीं होने से आहत होकर शिक्षिका ने अपने पास रखे दर्द निवारक दवा की करीब 15 टेबलेट खा कर जान देने की कोशिश की। सहजनवां एसओ महेश चौबे ने बताया कि युवती ने पैरासीटामॉल की गोलियां खाई हैं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सहजनवां इलाके की एक युवती प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। ऑटो से वह स्कूल आती-जाती थी। इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर से प्रेम हो गया। उसने दूसरे ऑटो से स्कूल जाना बंद कर दिया। उसी के साथ स्कूल आने-जाने लगी। कुछ दिन में दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गईं। पांच साल तक दोनों के बीच ये सिलसिला चला।

बात तब बिगड़ी जब शिक्षिका ने शादी के लिए कहा। इस पर ऑटो ड्राइवर पीछे हट गया। काफी दिन तक उसने मनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद शिक्षिका ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सहजनवां थाने में शिकायत दर्ज कराई।

वह एसपी नॉर्थ के पास भी शिकायत लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक अब ऑटो नहीं चलाता है। वहीं, शिक्षिका ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया है। सहजनवां थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …