Saturday , December 6 2025

विद्यालय में सो रहे प्रबंधक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश देवरिया जनपद के रुद्रपुर में शुक्रवार की देर रात मे स्कूल के प्रबंधक की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मौके पर पहुंच घटना का निरिक्षण कर रही है

देवरिया -जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर निवासी धनंजय पाल (55), पुत्र स्व शंकरपाल, रामनगर में डीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार रात भोजन करने के बाद वह विद्यालय परिसर में ही सोने चले गए थे। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गला काटकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी विद्यालय से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

धनंजय पाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपित की पहचान में जुटी हुई है

बाइट – पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर देवरिया

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …