एक कुत्ता करीब दो साल तक अपने मालिक के कब्र के पास बैठा । वह बीमार था, अपंग था लेकिन मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था। पढ़ें एक शख्स ने उसकी जान बचा ली।
कुत्तों को वफादार जानवर कहा जाता है। कई बार इन जानवरों ने अपनी वफादारी साबित कर लोगों को हैरान कर दिया है। कभी अपने मालिक को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देते हैं तो कभी मालिक के लिए खाना-पीना छोड़ देते हैं। एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है। यहां एक कुत्ता मालिक के मर जाने के दो साल तक कब्र के बाहर इंतजार कर रहा था। उसकी हालत खराब हो चुकी थी, बीमारियों ने जकड़ लिया था। इसी दौरान एक शख्स की नजर इस कुत्ते पर पड़ गई और उसने इसकी जिंदगी को बदलने को फैसला कर लिया।
चीन में आवारा कुत्तों के लिए राहत केंद्र चलाने वाले एक शख्स ने 5 नवंबर को इस वफादार कुत्ते के बारे में लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद इस कुत्ते की कहानी वायरल हो गई। बताया कि 2022 में उन्होंने अपने मालिक की कब्र के पास इस कुत्ते को पाया था जिसे गंभीर त्वचा रोग था और वो एक पैर से अपंग था।
लोगों ने बताया कि इसके मालिक की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह कब्र के पास ही रहता था। कुछ लोगों ने उसे गोद लेने या अपने साथ ले जाने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार भागकर कब्र के पास चला जाता था, इसीलिए उसे छोड़ दिया और उसे कब्र के पास ही रहने दिया।
हालांकि जब कुत्तों के लिए राहत केंद्र चलाने वाले शख्स की नजर इस पर पड़ी तो पाया कि त्वचा रोग के कारण इसकी हालत खराब है। इतना ही नहीं, उसके पास एक पैर ही नहीं है। शख्स इस कुत्ते को अपने साथ ले गया और लोगों से वादा किया वह इसका इलाज करेगा और समय-समय पर लाकर उसके मालिक से मिलवाता रहेगा।
इलाज के लिए उसे एक अस्पताल भेजा गया जहां दो महीने तक इलाज चला और फिर वह पूरी तरह से ठीक हो गया। कुत्ते के ठीक होने के बाद इलाज करवाने वाला लड़का कुत्ते को लेकर उसके मालिक की कब्र पर पहुंचा और उसे घुमाया। इसका फोटो भी लोगों के साथ शेयर किया और बताया कि उसने अपना वादा पूरा किया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal