Thursday , December 11 2025

लंगाना लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए निकाली ज़बरदस्त भर्ती…

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट प्रोफेसर , फिजिकल डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के 544 पदों पर सरकारी डिग्री कॉलेजों में भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती महाविद्यालयी शिक्षा निदेशक के नियंत्रण वाले कॉलेजों में होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
जीएसपीएससी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 से शुरू होगी और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि आवेदन की लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर लें। टीएसपपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों का ब्योरा: टीएसपीएससी के इस भर्ती अभियान में असिस्टैंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन व अन्य पदों की कुल 544 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। विषयवार असिस्टैंट प्रोफेसर की रिक्तियां: अंग्रेजी : 23 तेलगू : 27 उर्दू: 2 संस्कृति : 5 स्टैटिक्स: 23 माइक्रो बॉयोलॉजी: 5 बॉयो टेक्नोलॉजी: 9 अप्लाइड न्यूट्रिशन: 5 कम्प्यूटर साइंस एंड अप्लीकेशन्स: 311 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 39 कॉमर्स- बिजनेस एलालिटिक्स (Specialization): 8 डेयरी साइंस: 8 क्रॉप प्रोडक्शन: 4 डेटा साइंस: 12 मछली उद्योग: 3 कॉमर्स- फॉरेन ट्रेड (Specialization): 1 कॉमर्स- टैक्सेशन (Specialization): 6 फिजिकल डायरेक्टर: 29 लाइब्रेरियन: 24

Check Also

देवरिया ब्रेकिंग: थाना श्रीरामपुर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का अनावरण, 2 वाहन चोर गिरफ्तार

देवरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक संजिव सुमन के निर्देश पर …