रायबरेली। जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के ठकुरैनी का पुरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान आशीष कुमार सरोज के रूप में हुई है। घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों का हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि आशीष का गांव की ही युवती प्रियांशी सरोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रियांशी ने आशीष को फोन करके घर बुलाया था और कहा था कि उसे कुछ जरूरी काम है।
परिजनों का कहना है कि आशीष के वहां पहुंचने के बाद कुछ समय पश्चात अचानक सूचना दी गई कि वह किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें यह जानकर गहरा झटका लगा कि आशीष का शव बाग में फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सलोन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिजनों की मांग
मृतक के परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है बल्कि साजिशन की गई हत्या है। परिवार ने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाईट
सूर्य भान (परिजन) – “मेरे भाई को धोखे से बुलाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करे और दोषियों को सख्त सजा दिलाए।”
गांव में फैली दहशत
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भी मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और शव का अंतिम संस्कार पुलिस निगरानी में कराया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal