रायबरेली जनपद से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। यह हृदयविदारक वारदात खीरों थाना क्षेत्र के ग्राम बैरी साल खेड़ा स्थित मज़रे सेमरी की है, जहां एक शराबी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक शराब के नशे में धुत था। उसी दौरान किसी घरेलू बात को लेकर उसका अपनी मां से विवाद हो गया। नशे की हालत में आरोपी का गुस्सा इस कदर भड़क उठा कि उसने पास में रखे डंडे से अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने तब तक मारपीट की जब तक महिला ने दम नहीं तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने जब शोर सुना तो मौके पर पहुंचे और महिला को लहूलुहान हालत में पाया। सूचना मिलने पर खीरों थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की तफ्तीश के दौरान गांव वालों ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में घर पर झगड़ा करता था। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी बेटे को पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है।
इस जघन्य घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि एक बेटा अपनी ही मां का इस तरह कातिल बन सकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal