Friday , December 5 2025

रायबरेली में बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार डंपर होटल में घुसा, बाल-बाल बचे लोग

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आईटीआई मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने होटल में जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि होटल की दीवारें ध्वस्त हो गईं और भीतर रखे सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान होटल के अंदर मौजूद वर्कर और ग्राहक सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज गति से आ रहा था और मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते भारी वाहन होटल में घुस गया, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए।

होटल संचालक प्रशांत ने बताया कि हाईवे पर रोजाना तेज रफ्तार से डंपर और ट्रक गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा – “डंपर इतनी तेजी से आ रहा था कि अगर होटल के भीतर लोग आगे बैठे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। हमारी दुकान और होटल को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन भगवान की कृपा रही कि किसी की जान नहीं गई।”

सूचना मिलते ही मिल एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने की समस्या को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित नहीं करता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

फिलहाल, इस घटना से होटल मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन जनहानि न होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …