Rajasthan News: जालौर में शुक्रवार को अभय दास महाराज और प्रशासन के बीच टकराव बढ़ गया। महाराज पुलिस को चकमा देकर मंदिर दर्शन को निकले। पुलिस ने कथा स्थल से भीड़ के साथ जाने से रोका। तो वह पुलिस को चकमा देकर निकल गए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
Rajasthan News: राजस्थान के जालौर में शुक्रवार का दिन पुलिस और अभयदास महाराज के बीच गहमागहमी भरा रहा। दो दिनों से चल रहे विवाद ने शुक्रवार को भाग दौड़ का रूप ले लिया। शुक्रवार को महाराज बजरंग दल और समर्थकों के साथ बायोसा माता मंदिर मंदिर के लिए रवाना हो गए। जैसे ही वे किले की घाटी के नीचे पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर निकल गए। बाजारों से निकलते हुए वह एक मकान की छत पर बैठ गए जाकर। पुलिस ने उस मकान की घेराबंदी कर ली। महाराज छत पर ही मौजूद रहे।
यह था पूरा मामला
राजस्थान में प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक अभय दास महाराज जालौर के ऐतिहासिक किले में स्थित बायोसा माता मंदिर के दर्शन करने जाने वाले थे। दो दिन पहले जब महाराज मंदिर भक्तों के साथ दर्शन के लिए रवाना होने जाने वाले थे। इसकी खबर जिला कलेक्टर और एसपी को लगी तो उन्होंने महाराज का कार्यक्रम पर पर रोक लगा दी। रोक पर विरोध करते हुए अभय दास महाराज ने अपनी कथा मंच से ही जिला प्रशासन व आयोजक कमेटी को ललकारते हुए कहा था कि मैं बायोसा माता के दर्शन करने जरूर जाऊंगा, कोई रोक सके तो रोक ले। इसके बाद शुक्रवार को पूरा मामला हुआ।
तैनात रहा पुलिस बल
जालौर प्रशासन को आशंका है कि यह मामला सांप्रदायिक तनाव में न बदल सकता है। इसी वजह से अधिकारी मुस्तैदी व समझदारी से मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आयोजक कमेटी भी महाराज को समझाने में जुटी हुई है। फिलहाल शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौके पर भारी पुलिस तैनात है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal